इग्नू की जुलाई सत्र 2024 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
जयपुर, 17 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में नए प्रवेश एवं पुनः प्रवेश के लिए जुलाई 2024 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून, 2024 रखी गयी है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जुलाई से सत्र की शुरूआत हो जाएगी। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगारनमुखी कार्यक्रम जैसे एम.बीए, बी.बीए, बीएसडब्ल्यू, एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एल.आई.एस, सी.एल.आई.एस तथा पत्रकारिता, पर्यटन, ऊर्जा, औद्योगिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, ज्योतिष, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से प्रदान करता है। प्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अध्ययन सामाग्री निशुल्क प्रदान करेगा तथा स्थानीय अध्ययन केन्द्रों पर परामर्श कक्षाओं का आयेाजन किया जाएगा। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को बी.ए.,बी.कॉम एवं बी.एस.सी में निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना द्वारा भी जुलाई 2024 में प्रवेश लेने वाली राजस्थान की मूल निवासी, समस्त वर्ग की महिलाओं, को इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने पर पूर्ण फीस का पुर्नभरण राजस्थान सरकार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की समस्त बालिकाओं को इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा को बढ़ाने के लिए अच्छा मौका है।
विद्यार्थियों को इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाना होगा तथा समर्थ पोर्टल पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करें। विद्यार्थी आवेदन करते समय पर अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल ही अंकित करे, जिससे समय समय पर इग्नू की गतिविधियों की सूचना उन्हें मिल सके। विद्यार्थियों को नेट बैंकिंग की सहायता से फीस का भुगतान करना होगा। पंजीकरण पूर्ण होने के बाद मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा दस्तावेजों की जाँच के बाद प्रवेश सुनिष्चित किया जाएगा। जिसकी सूचना उनके मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी पर भेजी जावेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।