राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की
जयपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मंगलवार को राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के नौ प्रशिक्षु अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान आह्वान किया कि वे राष्ट्र के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता और समर्पण भाव रखते हुए कार्य करे। उन्होंने इन अधिकारियों से आम जन के प्रति संवेदनशील होकर विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन की भी बात कही। उन्होंने आमजन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने और राष्ट्र राज्य के हित में निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं देने पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।