भालुओं के हमले में पति-पत्नी घायल, सिर में चोट लगने से हालत गंभीर

भालुओं के हमले में पति-पत्नी घायल, सिर में चोट लगने से हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
भालुओं के हमले में पति-पत्नी घायल, सिर में चोट लगने से हालत गंभीर


सिरोही, 27 फ़रवरी (हि.स.)। माउंट आबू के तोरणा गांव में चार भालुओं ने दंपती पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भालू के हमले में महिला के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए और सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तोरणा गांव में सोमवार शाम को चार भालू ने पावनी गरासिया (32) और उसके पति पप्पू गरासिया (35) पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। किसी तरह पप्पू गरासिया ने खुद को बचाया, लेकिन तब तक पावनी गरासिया पर चारों भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से जगह-जगह काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस हादसे में पावनी गरासिया के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। किसी तरह गंभीर घायल दंपती को इलाज के लिए माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर शरद मेहता और डॉक्टर कैलाश काडेल ने उनका प्राथमिक इलाज शुरू किया। करीब दो घंटे तक लगातार चले ऑपरेशन के बाद उन दोनों को वार्ड में भर्ती करवाया। हालांकि, इस घटना की रिपोर्ट वन विभाग को दे दी गई है। घटना की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल से जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story