मवेशी से बाइक टकराने से पति-पत्नी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मवेशी से बाइक टकराने से पति-पत्नी की मौत


पाली, 17 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के रूपावास गांव के नजदीक एक बाइक बुधवार देर रात सड़क पर मवेशी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों के शव हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवा कर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण ने बताया कि बीती रात रूपावास गांव के पास एक बाइक के मवेशी से टकराने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। बाइक सवार पति-पत्नी को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार जालोर जिले के रामा (भाद्राजून) निवासी 30 वर्षीय गोपाल पुत्र गोमाराम मीणा को मृत घोषित कर दिया। उसकी बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई गई। हादसे में गोपाल की 25 वर्षीय पत्नी कविता गंभीर घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जिसकी भी देर रात जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जोधपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में उसकी बॉडी रखवाई गई है।

मृतक गोपाल के रिश्ते के भाई प्रकाश ने बताया कि गोपाल कृषि कार्य करता था। बाड़मेर जिले के बरवा (धणा) निवासी कविता से उसकी करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। दोनों अक्सर पाली आते रहते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story