जैसलमेर में सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण काे साफ रखने और स्वच्छता का संदेश दिया

जैसलमेर में सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण काे साफ रखने और स्वच्छता का संदेश दिया
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण काे साफ रखने और स्वच्छता का संदेश दिया


जैसलमेर, 3 जून (हि.स.)। विश्व साइकिल दिवस पर सोमवार को जैसलमेर नगर परिषद द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक करीब दो किलोमीटर तक लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण को साफ रखने और स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद जैसलमेर और वायुसेना स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 'विश्व साइकिल दिवस' के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में कई लोगों ने हिस्सा लिया।

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि साइकिल रैली को आयुक्त नगरपरिषद एवं वायुसेना अधिकारी विजय यादव (जेडबल्यूओ) व वेमुला विट्ठल, राकेश विश्नोई, खेल अधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में लगभग 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

साइकिल रैली गडीसर लेक से हनुमान चौराहे तक निकली। इस दौरान साइकिल सवार लोगों ने सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। कमिश्नर लजपाल सिंह द्वारा रैली के समापन स्थल हनुमान सर्किल पर मौजूद साइकिल धावकों, परिषद स्टॉफ, स्वच्छ भारत टीम व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर उन्होंने शपथ के दौरान रैली को संबोधित करते हुए सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने, अपने कार्य स्थलों पर पैदल जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषण को कम करने में हमारा सहयोग रहेगा। साइकिल रैली के कार्यक्रम में सहायक अभियंता एसबीएम रेशुसिंह, प्रतापसिंह (सारजेन्ट एयरफोर्स पुलिस), चूनाराम चौधरी, नरेशपाल सिंह, नगर परिषद जमादार, मनोज, मयंक, प्रकाश कोली, विनायक शर्मा, अश्विनी सिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, समस्त साइकिल धावक एयरफोर्स व नगर परिषद व लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story