जल भराव और सड़कों पर गड्डों का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
अजमेर, 19 सितम्बर(हि.स)। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी ने कहा कि अजमेर के बारे में वर्तमान में जल भराव, सार्वजनिक मार्गों पर गड्डों, चिकित्सालयों में अनियमिता की शिकायतें मिली हैं, उसे संज्ञान में लिया गया है।
अध्यक्ष ने कहा कि इस बार राजस्थान में बरसात ज्यादा अधिक रही। अभी भी बरसात का दौर चल रहा है। सड़कें बारिश के कारण खराब हुई हैं। नगर निगम और प्रशासन अपने हिसाब से त्वरित रूप से ठीक करवा रही हैं। मानवीय मूल्य बिल्कुल बरकरार रहेंगे। लोगों की जो भी दिक्कत हैं, उसे जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा।
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मूलचंदानी गुरुवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने यहां दौरा किया और क्लाक टावर पुलिस थाने का निरीक्षण किया। मीडिया से भी यहां बात की। उन्होंने कहा कि आजकल डिजिटल दौर है। हम सभी लोग जागरूक हैं। मानवाधिकार से जुड़े सदस्य कार्यक्रम चलाकर जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने क्लॉक टावर थाने का निरीक्षण के बाद कहा कि ह्यूमन राइट्स कमिश्नर से रिलेटेड बहुत सारी एक्टिविटीज चलाई जाती है। थानों में हमारे ह्यूमन राइट्स का प्रॉपर पालन हो रहा है या नहीं, इसे लेकर थाने का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सभी कुछ संतोषजनक मिला है लेकिन सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिया है।
मानवाधिकारों की पालना के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि हमारा पुलिस स्टाफ कानून से बंधा है। आमतौर पर पुलिस की कोई शिकायत नहीं आती है। कभी-कभी कोई शिकायत मिलती है तो प्रभावी कार्रवाई भी करते हैं। जो भी दोषी होता है कानूनी रूप से कार्यवाही की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।