मानवाधिकार समानता और न्याय की आधारशिला: डॉ. राजपुरोहित

WhatsApp Channel Join Now
मानवाधिकार समानता और न्याय की आधारशिला: डॉ. राजपुरोहित


जेएनवीयू में मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस

जोधपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं यूजीसी अनुदानित महिला अध्ययन केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय थीम ह्यूमन राइट्स: आवर एवरीडे एसेंशियल्स पर केंद्रित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भूगोल विभाग के प्रख्यात विद्वान डॉ. ओम प्रकाश राजपुरोहित रहे, जिन्होंने अपने व्याख्यान में मानवाधिकारों को दैनिक जीवन के मूलभूत तत्वों के रूप में व्याख्यायित किया।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि जीवन के हर स्तर पर गरिमा, समानता और न्याय की आधारशिला हैं। उन्होंने भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षित पर्यावरण, लैंगिक समानता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संदर्भ में मानवाधिकारों के स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सिर्फ आदर्श या वैचारिक नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन की आधारशिला है।

डॉ. ओम प्रकाश ने यह भी रेखांकित किया कि वर्तमान बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में मानवाधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए नागरिक समाज, शैक्षणिक संस्थानों और युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों से जुड़े समकालीन मुद्दों पर विचार-प्रस्तुति दी तथा महिला अधिकार एवं लैंगिक न्याय जैसे विषयों पर प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।

यह आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग और महिला अध्ययन केंद्र द्वारा मानवाधिकार जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में सराहा गया। कार्यक्रम में बी ए ऑनर्स के विद्यार्थी निपूर्ण जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story