राष्ट्रीय सेविका समिति ने डूंगरपुर शहर में निकाला विशाल पथ संचलन
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आरएसएस के राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से रविवार को डूंगरपुर शहर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन से पूर्व पुलिस लाइन गेट पर बौद्धिक का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख आशा दीदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया भारत को आदर्श मानकर विकास कर रही है, ऐसे में हमें राष्ट्रीयता का भाव अब तक वंचित रहे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाना है और इसमें महिलाओं की प्रमुख जिम्मेदारी है। दीदी ने कहा कि संगठित समाज ही हिंदू राष्ट्र का मार्ग है और इसमें विधर्मी सबसे बड़े बाधक है। भगवान श्रीराम को उनके समय में भगवान नही मानने वाले तब भी थे और और आज भी है। सिर धड़ से अलग का नारा देने वाले समाज में खूब है और उनमें राष्ट्रीयता का भाव जगाना महिलाओं की जिम्मेदारी है। आने वाले कुछ महीनों में 500 साल की गुलामी की जंजीरों को काटकर भगवान श्रीराम का प्राकट्य होने वाला है और दर्शन का अवसर भी सभी को मिलेगा। बौद्धिक को मीनाक्षी जोशी और जिला कार्यवाह चंद्रकांता शर्मा ने भी संबोधित किया। इसके बाद शहर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। घोष के साथ संचलन निकाला गया जो तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, पुराना अस्पताल, सोनिया चोक, माणक चोक होते हुए श्रीनाथ जी मंदिर पहुंची जहां वन्देमातरम गान के साथ संचलन पूर्ण हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।