रात सवा नौ बजे लगी आग, सुबह सात बजे आई काबू में : दो फायरमैन झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
रात सवा नौ बजे लगी आग, सुबह सात बजे आई काबू में : दो फायरमैन झुलसे


रात सवा नौ बजे लगी आग, सुबह सात बजे आई काबू में : दो फायरमैन झुलसे


जोधपुर, 11 अप्रैल हि.स.)। शहर के सूरसागर स्थित कबीर नगर में गुरुवार रात सवा नौ बजे एक चूडिय़ों की फैक्ट्री में भीषण आग इतनी विकराल हो गई कि उसे काबू पाने के लिए दस घंटों का समय लग गया। आज सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस भीषण आग को बुझाने के लिए दो फायरमैन नागौरी गेट फायर स्टेशन के मोहनलाल और बासनी फायर स्टेशन के विपिन चौधरी झुलस भी गए थे।

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार सुबह सात बजे तक आग को काबू पाया जा सका। दो दमकलों को अब भी ऐहतियात के तौर पर वहां तैनात रखा गया है। दो मंजिला इमारत पूरी तरह डेमेज हो गई है। देर रात आर्मी से भी एक दमकल को बुलाया गया था। शहर के सभी फायरस्टेशनों शास्त्रीनगर से 4, बासनी-3, चौहाबो-1, नागौरी गेट-4, मंडोर-1, रिको बोरानाडा -2 दमकलों को बुलाया गया। तकरीबन एक दर्जन दमकलों ने दस- दस फेरों को लगाया था। डेढ़ सौ से दो सौ फेरों के बाद आग को काबू पाया जा सका।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story