देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रामदेवरा में उमड़ी
जैसलमेर, 8 जून (हि.स.)। धार्मिक स्थली रामदेवरा में शनिवार को ज्येष्ठ सुदी दूज के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आज दूज के अवसर पर देशभर से आए हजारों श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है।
इस दौरान समाधि परिसर के बाहर और अंदर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी दिखी। दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि पर स्वर्ण मुकुट की स्थापना की गई। शनिवार को बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की लेकिन उम्मीद से अधिक उमड़ी भीड़ के कारण श्रद्धालु परेशान दिखे वही कल रात को हुई बारिश के बाद आज दिन में पड़ रही उमस के कारण भी लोग परेशान दिखे।
शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर अल सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु समाधि परिसर के बाहर जमा हो गए और बाबा की समाधि पर अभिषेक आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हुए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते समाधि के अंदर और बाहर तक लम्बी कतार लगी हुई है। देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र के साथ राजस्थान के कई ज़िलों से श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शनों को रामदेवरा आ रहे है। रामदेवरा थानाधीकारी शंकरलाल मुख्य समाधी परिसर रोड़ पर श्रद्धालुओं की दर्शनों की व्यवस्था को देख रहे है।
बाबा रामदेव की समाधि पर शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर श्रवण मुकुट की स्थापना की गई। अल सुबह समाधि पर अभिषेक आरती के बाद श्रृंगार आरती में समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया जाता है ।
रामदेवरा और आसपास के क्षेत्रों में कल रात को हुई बारिश के बाद आज दिन में पड़ रही उमस के कारण श्रद्धालुओं ख़ासकर बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद कल रात बारिश से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन आज दिन में उमस ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी। श्रद्धालुओं की क़तारों के ऊपर लगे पंखे भी बेअसर दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप