हावडा-खातीपुरा साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन 9 जून से

हावडा-खातीपुरा साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन 9 जून से
WhatsApp Channel Join Now
हावडा-खातीपुरा साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन 9 जून से


जयपुर, 3 जून (हि.स.)। रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 03007, हावडा-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा 09.06.24 से 30.06.24 तक (04 ट्रिप) हावडा से रविवार को 18.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को मध्यरात्रि 01.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 03008, खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक समर स्पेशल रेलसेवा 11.06.24 से 02.07.24 तक (04 ट्रिप) खातीपुरा से मंगलवार को 05.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.30 बजे हावडा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, टूण्डला, आगराफोर्ट, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story