हावडा-बाडमेर ट्रेन में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे

WhatsApp Channel Join Now
हावडा-बाडमेर ट्रेन में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे


जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा-बाडमेर-हावडा एवं हावडा-बीकानेर-हावडा रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जाएंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12323/12324, हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावडा से 03.12.24 से एवं बाडमेर से 07.12.24 से दाे द्वितीय शयनयान के स्थान पर दाे साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

वहीं गाडी संख्या 12371/12372, हावडा-बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावडा से 02.12.24 से एवं बीकानेर से 05.12.24 से एक द्वितीय शयनयान के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story