आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने किया काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन

आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने किया काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन


जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जयपुर राज्य सरकार की ओर से मंडल से एक हजार करोड़ रुपये लिये जाने के विरोध में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी मण्डल वृत्त-स्वतंत्र खण्ड कार्यालयों पर काले कपडे पहनकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ ने आव्हान किया है कि मण्डल अधिनियम 1970 में किसी भी विभाग अथवा संस्था को जबरन राशि दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। उसके उपरान्त मंडल प्रशासन सरकार को राशि देने पर आमदा है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यदि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन उग्र रूप से किया जायेगा।

संघ के संयुक्त महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में की गई संघर्ष की घोषणा के अनुरूप कर्मचारी 23 सितम्बर तक प्रत्येक दिन काले कपडे पहनकर ही कार्यालय में उपस्थित होकर सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही मण्डल बचाओ अभियान के लिये भी संघर्षरत रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story