34वें अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना मेजबान राजस्थान
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। 34वें अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
टॉस जीतकर राजस्थान ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम ने निर्धारित 46 ओवर में 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की ओर से सुमंता गुप्ता ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 82 रन, सौगत दत्ता ने 41 गेंदों पर 35 रन, अविरप गुप्ता ने 42 गेंदों पर 30 रन, आदित्य वर्मा ने 40 गेंदों पर 23 रन बनाए। वहीं राजस्थान की ओर से अभिमन्यु लांबा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट, भेरा राम ने 6 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, रवि शर्मा ने 9 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिया।
राजस्थान की ओर से विनीत सक्सेना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों पर 95 रन बनाए। सौरभ चौहान ने 39 गेंदों पर 30 रन, आदर्श शर्मा ने 34 गेंदों पर 29 रन, हरजीत सिंह ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए। पश्चिम बंगाल ने शानदार गेंदबाजी की। एक समय मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। गेंदबाज 8.2 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट, अनुराग तिवारी ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिया।
फाइनल का मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अभिमन्यु लांबा को दिया गया। वहीं मैच का मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अनुराग तिवारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में गुजरात ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया। निर्धारित 20 ओवर्स के मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 70 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गौरव जांगरा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। गुजरात की ओर से भावेश बारिया, जैसल कारिया, विजय कादीवार ने 3-3 विकेट लिए। गुजरात ने अभ्यदान कुन्चला की 41 रन की बदौलत 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रतियोगिता का समापन समारोह जयपुरिया क्रिकेट ग्राउण्ड पर हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल एवं विशिष्ट अतिथि रोहित झालानी, पूर्व रणजी कप्तान, राजस्थान रहे। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।