हॉर्स राइडिंग समर कैम्प शुरू, घुड़सवारी के सिखाएंगे गुर
जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी व एसएसके राइडिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीस दिवसीय हॉर्स राइडिंग समर कैम्प का शुभारम्भ बुधवार को सुबह एयरफोर्स रोड पाबूपुरा स्थित महाराजा गजसिंह स्पोर्टस फाउंडेशन पोलो मैदान में हुआ। कैंप में स्टूडेंट्स को घोड़ों को राइट व लेफ्ट टर्न करना व रोकना सिखाया जाएगा। बेसिक लर्निंग के साथ एडवांस कोर्स भी करवाए जाएंगे।
मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि हॉर्स राइडिंग समर कैंप का आयोजन दूसरी बार किया गया है। इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एन्डयोरेन्स स्तर प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करना है। कैम्प के माध्यम से घुड़ सवारी, शो जम्पिंग, ड्रेसाज, टेन्ट पैगिंग, घुड़ सवारी के खेल, पोलो पोनी ट्रेनिंग व पोलो सिखाना, खेलों का आयोजन व प्रतियोगिताएं कराना सभी वर्गों में इक्वेस्ट्रीयन खेलों में रूचि बढ़ाना है। समर कैंप में घुड़ सवारी व इससे संबंधित सभी खेलों की जानकारी दी जाएगी ताकि इनके प्रति रूचि बढ़ाई जा सके। तीस दिवसीय द्वितीय समर कैंप प्रतिदिन दो बैंच सुबह 6.30 से 8.30 और शाम 5.30 से 7.30 तक बजे तक होगा। कैंप मे ट्रेनर रिटायर्ड कैवलरी रेवाराम, प्रशान्त कच्छवाहा, राघवेद्र सिंह इन्द्रोका व विनोद सांखला द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।