राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिभाओं का सम्मान

राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिभाओं का सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिभाओं का सम्मान


जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। श्री पिंजरापोल गौशाला के सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में सोमवार को अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद, अखिल भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डवलपमेंट, हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, विज्ञान भारती राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव व ओएफपीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने जयपुर के गुरजंट सिंह धालीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर, दुपट्टा पहनाकर व ग्रीन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी संगीता गौड़, दीपक शर्मा सहित अनेक जनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हैनिमैन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता भी मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story