अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बांसुरी वादक भारत राज का सम्मान
जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश एवं राजस्थान का नाम रोशन करने वाले प्रख्यात बांसुरी वादक भारत राज एवं उनकी बैंड साउंड ऑफ सॉल्स के सम्मान में जोधपुर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल एक कलाकार के सम्मान का अवसर रहा, बल्कि जोधपुर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और युवा प्रतिभाओं के गौरव का प्रतीक भी बना।
इस अवसर पर संगीत जगत के शिखर पुरुष भारत रत्न पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा जोधपुरवासियों के नाम भेजा गया शुभकामना संदेश कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रहा। वहीं ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पंडित राकेश चौरसिया ने भी भारत राज को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान करते हुए आचार्य अचलानंद महाराज का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। साथ ही समाज और राजनीति जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।
सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में समस्त परिजनों की उपस्थिति में लगभग तीन किलोमीटर लंबी विजय यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ओल्ड कैंपस तक पहुंची। वहां पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव जैन, पार्षद सुमन सेन, धीरज सेन, संजय पवार, बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री, सुशीला माकवाना सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

