अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज काे विशेष समाराेह में राज्यपाल देंगे मानद उपाधि

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज काे विशेष समाराेह में राज्यपाल देंगे मानद उपाधि


बीकानेर, 8 अप्रैल (हि.स.)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात प्रथम बार विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि दिए जाने के निर्णय के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज को विश्वविद्यालय कुलाधिपति एवं राज्यपाल राजस्थान हरी भाऊ बागडे द्वारा कला संकाय में मानद उपाधि विद्या वाचस्पति पीएचडी प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त कुल सचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि इस के लिए आगामी 15 अप्रैल को विश्वविद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित होगा जिसमें राज्यपाल हरी भाऊ बागडे एवं कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज को मानद उपाधि प्रदान करेंगे। राज्यपाल राजस्थान ने अपनी सहमति विश्वविद्यालय को प्रदान कर दी है। समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज 14 अप्रैल को बीकानेर आएंगे और बीकानेर प्रवास के दौरान विश्वविद्यालय में संचालित ड्राइंग एंड पेंटिंग फाइन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा कला प्रेमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2003 के पश्चात नाै दीक्षांत समारोह आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा लाखों बच्चों को उपाधि एवं मैडल प्रदान किए गए हैं। विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की पहल पर प्रथम बार विश्वविद्यालय विद्या परिषद एवं प्रबंध बोर्ड द्वारा देश के ख्याति नाम व्यक्तियों जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। उन्हें विश्वविद्यालय में मानद उपाधि दिए जाने का निर्णय लिया था, उसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में विशेष उपलब्धि हासिल की है। उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियों में विशेष रूप से कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति, अमरनाथ धाम में निर्मित मूर्ति आदि अनेक कार्य उनकी बेहतरीन कला के नमूने हैं। योगीराज को देश-विदेश की अनेक संस्थाओं ने कला के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story

News Hub