जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय बढ़ाया
Mar 16, 2024, 13:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जिला प्रमुख को वर्तमान में मिल रहे 13 हजार 800 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार 180 रुपये, प्रधान को 9 हजार 660 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार 626 रुपये एवं सरपंच को 5 हजार 520 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार 72 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

