शौर्य चक्र मरणोपरांत शहीद मेजर विकास भाम्भू की याद में सम्मान समारोह आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
शौर्य चक्र मरणोपरांत शहीद मेजर विकास भाम्भू की याद में सम्मान समारोह आयोजित


जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। शहीद मेजर विकास भाम्भू, सेना मैडल मरणोपरांत को हाल ही में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।सम्मान के बाद परिजनाें के जयपुर पहुंचने पर स्थानीय निवासियों द्वारा उनके लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान जयपुर के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण शहीद मेजर विकास भाम्भू के नाम से किया गया। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति व काफी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही एवं शहीद मेजर विकास भाम्भू अमर रहे के नारों से उनको श्रद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है कि मेजर विकास भाम्भू ने गत वर्ष अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश में अपने प्राण न्योछावर किये थे।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / डॉ.ईश्वर बैरागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story