गृह मंत्री अमित शाह 19 को भोपालगढ़ आएंगे

गृह मंत्री अमित शाह 19 को भोपालगढ़ आएंगे
WhatsApp Channel Join Now
गृह मंत्री अमित शाह 19 को भोपालगढ़ आएंगे


जोधपुर, 17 अप्रेल (हि.स.)। देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपालगढ़ आएंगे और यहां परसराम मदेरणा राजकीय स्टेडियम में पाली से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा जोधपुर देहात दक्षिण जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौटिया ने बताया कि सुबह 10.30 बजे यह सभा होगी। देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई ने बताया कि इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story