केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आएंगे जोधपुर

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आएंगे जोधपुर


जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह शुक्रवार, 9 जनवरी को रात्रि 10.25 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। इसके पश्चात रात्रि 10.40 बजे वे ऑफिसर्स मेस, बीएसएफ कैंप पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार शनिवार, 10 जनवरी को प्रात: 11.25 बजे अमित शाह बीएसएफ कैंप से प्रस्थान कर पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत शाह दोपहर 1.15 बजे पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान से बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे, जहां 1.15 बजे से 2.00 बजे तक उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। इसके बाद वे दोपहर 2.15 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर 2.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story