गृहराज्य मंत्री बेढ़म ने चीड़खेड़ा में विद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
भीलवाड़ा, 05 जुलाई (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा के चीड़खेड़ा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन, जिसकी लागत 1.78 करोड़ रुपये है, का लोकार्पण शुक्रवार को समारोह में किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग, जवाहर सिंह बेढ़म थे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत जवाहर सिंह बेढ़म के द्वारा नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के साथ हुई। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, इस नवनिर्मित भवन से हमारे छात्रों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मिलेंगी और वे एक उन्नत शैक्षिक वातावरण में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और इस दिशा में यह भवन एक महत्वपूर्ण कदम है।
सांसद दामोदर अग्रवाल ने हुए कहा कि यह भवन न केवल हमारे छात्रों के लिए एक बेहतर सीखने का स्थान होगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की।
सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया और मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने भी इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित भवन से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।
उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने समारोह में उपस्थित होकर सभी को बधाई दी और कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही है और इस नवनिर्मित भवन से क्षेत्र के छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि इस नवनिर्मित भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो छात्रों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि इस भवन से छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अपने अध्ययन में और अधिक रुचि लेंगे।
समारोह में उपस्थित स्थानीय निवासियों और छात्रों ने भी इस नए भवन के लिए खुशी जाहिर की और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस भवन से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और वे अपने भविष्य को संवारने में सक्षम होंगे। इस नवनिर्मित भवन के लोकार्पण से चीड़खेड़ा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू हुआ है, जो भविष्य में यहां के छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।