गृह मंत्री अमित शाह की 20 अप्रैल को शाहपुरा के शकरगढ़ में सभा

गृह मंत्री अमित शाह की 20 अप्रैल को शाहपुरा के शकरगढ़ में सभा
WhatsApp Channel Join Now
गृह मंत्री अमित शाह की 20 अप्रैल को शाहपुरा के शकरगढ़ में सभा


शाहपुरा, 18 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल, शनिवार को जहाजपुर विधानसभा के शकरगढ़ क्षेत्र में भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में मुख्य रूप से जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साथ प्रदेश एवं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

आज शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने जहाजपुर के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौका देखा है। उन्होंने सभा स्थल व हेलीपेड़ के स्थान का निरीक्षण किया। आज एसपीजी कमांडों की टुकड़ी भी शक्करगढ़ पहुंच गयी है।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि शक्करगढ़ के खेल मैदान में प्रातः सवा नौ बजे आयोजित होने वाली विशाल आमसभा के लिए सभास्थल एवं अस्थाई हेलीपेड का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने निरीक्षण कर जायजा लिया एवं तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story