श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर संस्कृत विश्वविद्यालय में बाईस जनवरी को अवकाश घोषित
जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बाईस जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शास्त्री कोसलेन्द्रदास ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने बाईस जनवरी को कुलपति के विशेषाधिकार से विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। कुलपति प्रोफेसर दुबे ने बताया कि शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थी बाईस जनवरी को श्रीराम की उपासना एवं आराधना के साथ ही अयोध्या से श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देख सकेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।