जयपुर में जगह-जगह लगे मूंछों के होर्डिंग्स

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में जगह-जगह लगे मूंछों के होर्डिंग्स


जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में हाल ही में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मूंछों को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब खींवसर से लेकर जयपुर तक मूंछों की चर्चा है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद जयपुर के सिविल लाइंस में मूंछों वाले पोस्टर-होर्डिंग्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। सिविल लाइंस में राजभवन सर्किल, सीएम आवास के बाहर, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के आवास और सिविल लाइंस फाटक के पास मूंछों वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं।

इन होर्डिंग्स को लेकर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मैंने ये होर्डिंग्स नहीं लगवाए हैं। मुझे पता भी नहीं है कि ये होर्डिंग्स किसने लगवाए हैं। देखिए, मुझे लोगों से कमिटमेंट चाहिए था। क्योंकि, 2003 से 2008 तक मैं यहां (खींवसर) से एमएलए था और मंत्री था। लोहावट जाने के बाद भी मैंने इस एरिया में बहुत काम करवाया था। मुझे मालूम था कि जब मैं जनता के सामने अपनी आवाज उठाऊंगा तो जनता मेरी बात मानेगी। यहां अंत में कांग्रेस और आरएलपी एक हो गई थी। इसलिए हमारे लिए यहां पर बहुत टफ फाइट हो गई थी। कैबिनेट मंत्री होने के नाते हाईकमान, मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा था कि यह सीट साम, दाम, दंड, भेद कैसे भी निकाल कर लानी है। मैंने मूंछों का बयान दिया था। यह एक बहुत ही भावनात्मक और उम्मीद भरी अपील थी। दोनों पार्टियों के एक होने से हमारे ऊपर बहुत प्रेशर था। जनता ने बहुत अच्छी वोटिंग की। सभी समाज हमारे साथ आ गए।

राजस्थान में 23 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आए। पांच सीटें भाजपा ने जीती। लेकिन, भाजपा में सबसे ज्यादा चर्चा खींवसर सीट की जीत रही। यहां से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया। इस चुनाव में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बयान दिया था कि 'अगर बीजेपी चुनाव हार गई तो वो अपनी मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे'।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story