गृहमंत्री अमित शाह 20 को उदयपुर में, तीन लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को देंगे मार्गदर्शन
उदयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को उदयपुर आएंगे। वे यहां उदयपुर, चित्तौड़ तथा बांसवाड़ा-डूंगरपुर तीनों लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव से पूर्व मार्गदर्शन देंगे। तीनों लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 20 फरवरी को नई कृषि मंडी के परिसर में प्रातः 11.30 बजे शुरू होगा।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भाजपा की जयपुर में बुधवार को हुई बैठक में तय किया गया कि 20 फरवरी को दक्षिणी राजस्थान के तीनों लोकसभा क्लस्टर की बैठक एवं तीनों लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन उदयपुर संभाग मुख्यालय पर किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं का मागदर्शन करेंगे। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर को संयोजक मनोनीत किया है। बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता तथा समस्त जनप्रतिनिधि क्लस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपेक्षित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।