एचजेयू का द्वितीय दीक्षांत समारोह और भवन लोकार्पण शनिवार को

एचजेयू का द्वितीय दीक्षांत समारोह और भवन लोकार्पण शनिवार को
WhatsApp Channel Join Now
एचजेयू का द्वितीय दीक्षांत समारोह और भवन लोकार्पण शनिवार को


जयपुर, 28 जून (हि.स.)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) का द्वितीय दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। दौरान विश्वविद्यालय के दहमीकलां स्थित नवनिर्मित परिसर का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जाएगा। जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे। उप-मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 94 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले कुल 18 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस वर्ष भी स्वर्ण पदकों के मामले में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल छह में से 5 स्वर्ण पदक लड़कियों ने हासिल किए हैं। बीए-जेएमसी में प्रेरणा नामा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में आशी प्रतीक, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में कौस्तुभ व्यास, मीडिया स्टडीज में रचना सैन, न्यू मीडिया विभाग में खुशी दुबे और विकास संचार विभाग में शिखा सोगानी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story