अजमेर में हिट एंड रन का मामला, पिता की मौत, बेटा घायल

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर में हिट एंड रन का मामला, पिता की मौत, बेटा घायल


अजमेर, 16 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर के क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सेंट स्टीफन चौराहे के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक पर सवार पिता—पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई व बेटा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार युवक उछल कर दस फीट दूर जाकर गिरा। जबकि पिता को कुचलते हुए गाड़ी चली गई। स्कॉर्पियों सवार हादसे से 50 मीटर दूर गाड़ी छोड़कर भाग गए। स्टीफन चौराहे पर स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।

पुलिस कर्मचारी प्रभुलाल के अनुसार हादसे में लोहागल रोड निवासी युवक ओम प्रकाश अपने पुत्र शिशुपाल को लेकर मोटर साइकिल पर जा रहा था । इसी दौरान स्टीफन चौराहे के पास तेज रफतार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा बहुत भीषण था। घायल पिता पुत्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दो घंटे बाद ओम प्रकाश ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story