हीरापुरा बस स्टैंड से चलेगी 209 बसे : अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए संचालन शुरु

WhatsApp Channel Join Now
हीरापुरा बस स्टैंड से चलेगी 209 बसे : अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए संचालन शुरु


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। हीरापुरा बस स्टैंड से शुक्रवार से अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए बसों का नियमित संचालन शुरू हो गया है। हीरापुरा बस स्टैंड से इन दोनो रुटों के बस सचालन से शहर में शहर के यातायात के दबाव में काफी फर्क पड़ेगा। इंटरसिटी बस संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

पहले चरण में अजमेर रूट पर राजस्थान रोडवेज की 133 बसें और खाटूश्यामजी रूट पर 76 निजी बसें संचालित की गई है। इन दोनों रुटों की बसें सुबह 7 बजे से अपनी सेवाएं देगी। बस संचालन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए परिवहन सचिव शुचि त्यागी और रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। प्रत्येक बस से अड्डा शुल्क के रूप में 50 रुपए और पार्किंग शुल्क 200 रुपए प्रति घंटे तय किया गया है।

हीरापुरा बस स्टैंड से दो नए मार्गा के बस संचालन के पहले ही दिन रोडवेज बस और प्राईवेट बस चालकों में सवारियां बैठाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनो पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही और पहले ही बस में मौजूद सवारियों को बस चलने का इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते बसों के संचालन में कुछ समय की देरी हुई। आरोप है कि प्राईवेट बस चालक ने हीरापुरा बस स्टैंड क बाहर से ही प्राईवेट बस वालों ने सवारियों को जबरन पकड़कर बस में बैठाना शुरु कर दिया । जिसके चलते रोडवेज बस चालक -परिचालक व प्राईवेट बस चालकों के बीच विवाद हो गया। लेकिन कुछ लोगों ने आपसी समझाईश कर मामला शांत करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story