गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का  शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का  शुभारंभ


जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हिंगोनिया गाेशाला पुनर्वास केंद्र स्थित श्री धेनु गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना एवं गाे-पूजन, गाे सेवा, प्रकृति पूजन के प्रतीक स्वरूप पौधारोपण एवं मल्ल क्रीड़ा के प्रशिक्षु बालकों को प्रोत्साहन राशि देकर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म में किया। इस अवसर पर जयपुर नगर महापौर मुनेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गुर्जर, कोषाध्यक्ष मोहन गुर्जर, सचिव अविनाश गुर्जर, जयपुर शहर अध्यक्ष मुकेश पोसवाल, नगर निगम हेरिटेज के पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा सहित महासभा के कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की प्रारंभ में सभी कार्यकर्ताओं के साथ गृह राज्य मंत्री ने हिंगोनिया गाेशाला में श्री धेनु गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग का पंचगव्य एवं पंचामृत अभिषेक किया। पूजा अर्चना पश्चात, गौ माता को गुड एवं हरे चारे का वितरण किया गया। गाेशाला में बछड़ों को दुग्ध पान भी करवाया गया। प्रशिक्षु मल्ल क्रीड़ा खिलाड़ियों को भी गृह राज्य मंत्री ने उनकी क्रीडा देखकर प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया।

गाेशाला प्रांगण के बाहर गृह राज्य मंत्री एवं कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इसमें पंचवटी के वृक्ष एवं नीम के वृक्ष थे। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा मेरे जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका आज शुभारंभ किया गया। मेरा मानना है कि सेवा सप्ताह के माध्यम से पूरे प्रदेश के नागरिकों को महासभा द्वारा गोपालन, गौ सेवा, प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण, दिंव्यागों की सेवा, चिकित्सालय में अस्वस्थ व्यक्तियों की सेवा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने का कार्य सराहनीय है। महासभा द्वारा मेरे जन्मदिन के कार्यक्रम के बहाने यह सेवा प्रकल्प शुरू किया जाना यथार्थ में समाज की सेवा है। वे इस कार्य के लिए राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव गुर्जर, जयपुर नगर महापौर मुनेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देवनारायण गुर्जर सहित पधारे सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते है।

राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गौरव गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के जन्मदिन 1 सितंबर के उपलक्ष्य में महासभा द्वारा सभी जिलों में सेवा सप्ताह के अंतर्गत युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में विभिन्न समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश पदाधिकारी महासभा की ओर से अभिनंदन करेंगे। सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों द्वारा भी स्वागत सत्कार किया किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story