हिंगलाज दान रतनू को राजस्थली के प्रभारी अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी
जयपुर, कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। राजस्थान सरकार के राजस्थान स्माॅल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के महानगर कोलकाता स्थित राजस्थली के प्रभारी अधिकारी का चार्ज राजस्थान सरकार ने हिंगलाज दान रतनू को सौंप दिया। हिंगलाज दान रतनू राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रभारी अधिकारी के अलावा राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक का कार्य भी संपादित कर रहे हैं।
प्रकाश चंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने कारण महानगर कोलकाता के दक्षिणापन स्थित राजस्थली का अतिरिक्त प्रभार रतनू को सौंपा गया है। राजस्थान स्माॅल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के राजस्थली पहुंचने पर प्रकाश चंद्र शर्मा सहित सभी स्टाफ ने बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर रतनू ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कोलकाता ऑफिस के मेरे पदस्थापन के पश्चात पर्यटक आंकङों में प्रगती (बढोतरी) हुई है एवं राजस्थान सूचना केंद्र के कार्यों में गति आई है ठीक इसी प्रकार इस विभाग के राजस्थली के कार्यों को भी प्रयास कर बढावा देंगें और सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान सरकार के इस उपक्रम को प्रतिष्ठित करने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।