अनुराग कश्यप के खिलाफ कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
अनुराग कश्यप के खिलाफ कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के बाद विरोध तेज हो गया है। हिंदू संगठनों ने सोमवार को जयपुर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज कराया है।

विजय कौशिक के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने यह परिवाद पेश किया। इसमें संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। गौ सांसद सुरेंद्र सिंह अचलपुरा ने चेतावनी दी है कि कश्यप का हश्र संजय लीला भंसाली जैसा होगा। उल्लेखनीय है कि पहले भंसाली को जयपुर में राजपूत समाज के विरोध का सामना करना पड़ा था। अचलपुरा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों को दिशा देने वाला रहा है। राजपूत समाज ने भी ब्राह्मणों के समर्थन में आवाज उठाई है। जयपुर के आकाश शर्मा ने इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया। योगेश शर्मा, एडवोकेट संजय, एडवोकेट रिपुंजू शर्मा और अन्य समाज के लोगों ने भी विरोध दर्ज कराया। सभी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज जयपुर और देश भर में उग्र आंदोलन करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story