इतिहास से छेड़छाड़ पर हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। हिंदू जागरण मंच ने हाल ही में प्रकाशित अल्ट्रा लर्निंग की एक पाठ्यपुस्तक में इतिहास से छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध जताया। मंच के नगर संयोजक संजय मेठी के नेतृत्व में लोगों ने मुरलीपुरा में रोष प्रकट किया है। प्रदर्शनकारियों ने इतिहास से छेड़छाड़ बंद करो, अकबर नहीं, प्रताप महान, विद्यार्थियों को भ्रामक इतिहास पढ़ाना बंद करो जैसे नारों के साथ विरोध किया।
मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख आयुष शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्ष और स्वतंत्रता का प्रतीक है, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ इतिहासकारों द्वारा उनके पराक्रम को कमतर दिखाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में प्रकाशन हाउस को तत्काल अपनी पुस्तक में सुधार करना चाहिए। शिक्षा बोर्ड को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। विद्यार्थियों को सही और निष्पक्ष इतिहास पढ़ाया जाए। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रकाशक को ईमेल और कॉल कर आपत्ति दर्ज कराने की अपील की। मंच के प्रांत सह संयोजक महावीर बलवाड़ा ने कहा कि भारत का इतिहास वीरता और बलिदान की गाथाओं से भरा पड़ा है, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ इतिहासकारों और प्रकाशनों द्वारा तथ्यों को तोड़-मरोडक़र पेश किया जा रहा है। हाल ही में एक पाठ्यपुस्तक में मुगल शासक अकबर को ‘महान’ बताने और हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की हार का दावा करने की बात सामने आई है। यह न केवल ऐतिहासिक साक्ष्यों के विपरीत है, बल्कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्ष और स्वतंत्रता के प्रति उनके समर्पण को कमतर आंकने का प्रयास भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश