इंडोनेशिया के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों ने मिलकर मंच पर राम राज्य को चरितार्थ किया
बीकानेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। भगवान राम का प्रभाव भारतीय जन मानस के साथ साथ विदेशों में भी कितना गहरा है, इसकी एक झलक बीकानेर में हुए अंतरराष्ट्रीय रामलीला कार्यक्रम में देखने को मिली। समत्वम ट्रस्ट और एनएमपी रिसर्च द्वारा आयोजित रेलवे ग्राउंड में हुए इस अद्भुत कार्यक्रम में इंडोनेशिया से आये हुए कलाकारों ने बाली की राम लीला का शानदार अन्दाज़ में मंचन किया। नवीन मेघवाल द्वारा निर्देशित और संचालित ध्यान से मतदान के इस पूरे कार्यक्रम में इंडोनेशिया के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों ने मिलकर मंच पर राम राज्य को चरितार्थ किया। बाली इंडोनेशिया से आये हुए कलाकारों में पद्मश्री इंद्रा उड़ियाना ने गुरु वशिष्ठ, हरेन्द्रा ने प्रभु राम, दीया ने माता सीता, मंगकास ने लक्ष्मण, आदि सपूत ने हनुमान, चिंता ने त्रिजटा और पाक चोक ने रावण का किरदार निभाया। बीकानेर में पहली बार हुई इस अन्तरराष्ट्रीय रामलीला द्वारा इंडिनेशियन कलाकारों ने आम जनता को राम जैसा जीवन जीने का संदेश दिया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने बताया कि रामलीला के साथ इस मंच पर किन्नरों के माध्यम से समानता का संदेश भी दिया गया और उसे चरितार्थ करते हुए देश के अलग-अलग कोने से आये हुए किन्नर योग शिक्षकों ने आम जनता को योगाभ्यास भी करवाया। संभवतः विश्व में पहली बार किसी एक मंच पर किन्नर योग शिक्षकों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। देश के दूसरे राज्यों से आए किन्नर योग शिक्षकों में पूजा, रौशनी, माही, शशि, अंकिता, प्रांजल और काव्य ने बारी बारी से मंच पर अलग अलग आसन सिखाये।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।