हिमाचल प्रदेश ने जीता ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैण्डबॉल का खिताब

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश ने जीता ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैण्डबॉल का खिताब


जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश ने भारतीय रेलवे को कड़े मुकाबले में 21-17 गोलो से हराकर 19वीं ऑल इंडिया स्व. हनुमान सिंह महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप-2024 का खिताब जीता। मध्यान्तर तक हिमाचल प्रदेश ने 13-08 से बढ़त बना रखी थी। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश पहले, भारतीय रेलवे दूसरे तथा हरियाणा व मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के उपाध्यक्ष मुकुल कुमार यादव व समारोह अध्यक्ष एसोसियेट उपाध्यक्ष ललित कुमार कलाल ने विजेता, उपविजेता तथा संयुक्त तीसरे स्थान पर रही टीमों को पुरस्कार वितरित किये।

इससे पहले सुबह के सत्र में हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारतीय रेलवे ने मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी को 25-16 (13-06) से तथा हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 29-19 (09-07) से हराया।

आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की भावना शर्मा रही तथा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर भारतीय रेलवे की नीना शील रही। दोनों खिलाड़ियों को 5100-5100 रू के नक़द पुरुस्कार से मुकुल कुमार यादव की तरफ़ से प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप गुरु वशिष्ठ अवार्डी सुब्रत सेन व करण सिंह शेखावत मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story