बजरी से भरे ट्रॉले में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, दो युवकों की मौके पर ही मौत

WhatsApp Channel Join Now
बजरी से भरे ट्रॉले में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, दो युवकों की मौके पर ही मौत


अजमेर, 29 नवंबर (हि.स.)। कायड़ विश्रामस्थली के निकट पुष्कर बाईपास पर गुरुवार रात बजरी से भरे ट्रॉले में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप बेकाबू होकर घुस गई। हादसे में पिकअप सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गेगल थाना पुलिस ने दोनों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए। शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

थानाप्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पुष्कर बायपास पर एक तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप ने आगे चल रहे ट्रॉले को टक्कर मार दी। रफ्तार तेज होने से पिकअप ट्रॉले के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे में पिकअप चकनाचूर हो गई और ट्रॉले का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

एक्सीडेंट में पिकअप में सवार थांवला ग्राम देवगढ़ निवासी हनुमान रावत और दिनेश की मौके पर मौत हो गई और मंगलाराम व दौलतपुरा निवासी धर्मेंद्र घायल हो गए। जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन जेएलएन अस्पताल पहुंचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story