राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 152 आरजेएस के तबादले
जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने 152 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं।
रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला जज संवर्ग के अधिकारी अरुण कुमार बेरीवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मेड़ता, अनु चौधरी को सत्र न्यायाधीश भ्रष्टाचार मामलात विशेष कोर्ट अलवर, वीरेंद्र प्रताप सिंह को किराया अपीलीय ट्रिब्यूनल, जयपुर महानगर प्रथम में पीठासीन अधिकारी, भूपेन्द्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 02 बारां, जगदीश कुंतल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खैरवाड़ा, उदयपुर तथा देवेन्द्र सिंह पंवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या तीन चित्तौड़गढ़ लगाया गया है।
सीनियर सिविल जज संवर्ग से जिला जज संवर्ग में एडहॉक के आधार पर पदोन्नत होने पर 26 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें नेहा शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन ने सीनियर सिविल जज संवर्ग के 33 अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें सुरेन्द्र चौधरी को जोधपुर महानगर लगाया गया है। सिविल जज संवर्ग से सीनियर सिविल जज संवर्ग में एडहॉक आधार पर पदोन्नत 70 न्यायिक अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।
इसमें रेखा चौधरी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या पांच जोधपुर महानगर, शैलेन्द्र राज गोस्वामी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओसियां, सीमा सांदू को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या नौ जोधपुर महानगर, मनोज जीनगर को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या सात जोधपुर महानगर, राधिका सिंह चारण को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) जोधपुर महानगर तथा विजय रावत को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक जोधपुर महानगर लगाया गया है। आदेश के अनुसार सिविल जज संवर्ग के 14 अधिकारियों का स्थानान्तरण भी किया गया है। एक अन्य आदेश के अनुसार मोहन लाल जाट को एससी एसटी मामलात स्पेशल कोर्ट जयपुर महानगर प्रथम में जज, युवराजसिंह को हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में विशेषाधिकारी तथा प्रीतम सिंह को जयपुर पीठ में विशेषाधिकारी लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।