रैम्प पर दिखा हेरिटेज टेक्सटाइल का जलवा



उदयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय संस्कृति के नानाविध रंग अब रैम्प पर भी धूम मचाने लगे हैं। इसकी बानगी उदयपुर में शुक्रवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग की ओर से आयोजित जी-20 यूनिवरसिटी कनेक्ट-2023 कार्यक्रम में उस समय सामने आई जब रैम्प पर कैट वॉक कर छात्र-छात्राओं ने स्वयं के द्वारा तैयार पारम्परिक परिधानों से भारतीय परम्परागत पहनावे की समृद्ध संस्कृति का परिचय कराया।

जी-20 यूनिवरसिटी कनेक्ट-2023 के तहत सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग, रिसर्च एंड इंर्फोमेशन सिस्टम फॉर डवलपिंग कंट्रीस (आरआईएस) नई दिल्ली के साझे प्रयास से आयोजित डिजाइन शो स्वर्णिम-2023 में रैम्प पर एक के बाद एक 80 ब्लूमिंग डिजाइनर्स का आत्मविश्वास देखते ही बना।

विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर आईजी पुलिस अजयपाल लांबा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ जी-20 के आयोजन के तहत आयोजित स्वार्णिम-2023 फैशन में हर पारम्परिक परिधान अपने आप में हटकर था।युवा डिजाइनर अपने को उस मुकाम तक ले जाने का सकारात्मक प्रयास करें ताकि उनका प्रॉडेक्ट टॉप लेवल तक पहुंच सके।

फैशन शो स्वर्णिम-2023 में अलग-अलग राउंड के मध्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शैली श्रीवास्तव की हाड़ी रानी पर आधारित प्रस्तुति तथा रौनक चुंडावत एवं समूह की महिलाओं की तलवार घूमर ने मन मोह लिया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की हेड इंचार्ज डॉ. डोली मोगरा ने विभाग की गतिविधियों के साथ फैशन-शो की थीम से अवगत कराया। शो के लिए कोरियोग्राफी रजनी कौर ने तथा मेकअप-हेयस्टाइल दीप्ति गन्ना द्वारा किया गया।

अलग अलग चरणों के फैशन-शो में जहां इंडिगो की झलक देखते ही बनी तो गोटापत्ती, आराजारी वर्क से तैयार परिधानों को पहनकर कैट वॉक करते एक के बाद एक स्टूडेंट रैंप पर आएं। नॉलेज हब ग्लोबल की डॉ. श्वेता शर्मा ने कहा कि जो प्रतिभागी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहेगा हब उसमें सहयोग करेगा। मॉरीशस, सिंगापुर इत्यादि कई देशों में अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। रानी बारेगामा, हिमानी परियानी, मीनल लोहार, श्रेष्ठा पंड्या, शर्ली मानविया को जी-20 यूनिवरसिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story