जश्न ए मिलाप में कल होगा युवाओं का संगम
जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। हेरिटेज नगर निगम की ओर से शनिवार को युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रवाह एनजीओ के सहयोग से आयोजित युवा महोत्सव घाटगेट स्थित सोफिया स्कूल में दोपहर दो बजे से सायं सात बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं के साथ संवाद कर सेंस्टनेबल सिटी के बारे में चर्चा की जाएगी। हेरिटेज निगम के जिला परियोजना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 से अधिक एनजीओ शामिल होंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें स्कूली छात्र और कलाकार बैंड वादन करेंगे। वहीं स्वयं सेवी सहायता समूह और हेरिटेज निगम की ओर से स्टॉल भी लगाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।