18 अक्टूबर से शुरू होंगे जयपुर स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
18 अक्टूबर से शुरू होंगे जयपुर स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम


जयपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। हेरिटेज निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को महापौर कुसुम यादव ने हेरिटज निगम मुख्यालय पर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि 18 नवंबर को जयपुर शहर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस बार हेरिटेज निगम जयपुर समारोह दिवस भव्य रूप में मनाएगा। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि समारोह के अंतर्गत 18 अक्टूबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जो विभिन्न स्थानों पर अनवरत 18 नवंबर तक चलेंगे। बैठक में समारोह से संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। समिति के प्रभारी उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ होंगे। इस अवसर पर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए , आयोजन से संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story