हेरिटेज निगम ने चारदीवारी में की कार्रवाई, बरामदों से हटाया अतिक्रमण
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। हेरिटेज निगम ने गुरुवार को चारदीवारी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने सड़क और बरामदों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए। सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटा के बाजारों से हटाए अतिक्रमण साथ ही 30 से अधिक स्थानों पर भी कार्रवाई की गई। इन स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं से 12 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई कर एक ट्रक सामान भी जप्त किया। हेरिटेज निगम ने छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार वानिकी पथ, सहदेव मार्ग, गोपालबाड़ी मेट्रो रेलवे स्टेशन तक 30 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।