हेरिटेज निगम ने 600 किलो पॉलीथिन जब्त, 50 हजार रुपये का किया चालान
जयपुर, 27 जून (हि.स.)। हेरिटेज नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 600 किलो पॉलीथिल जब्त की है।
इस सबंध में उपायुक्त स्वास्थ्य सोहन सिंह नरूका ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर शाखा लगातार कार्रवाई कर रही है। शाखा ने मिश्र राजाजी के रास्ते में एक गोदाम पर छापा मारकर 600 किलो प्लास्टिक जब्त किया और 50 हजार रुपये का चालान भी किया। उपायुक्त नरूका ने बताया कि प्लास्टिक प्रकृति और मानव के लिए हानिकारक है। आमजन के इसके बजाए कपडे या जूट का बैग उपयोग में लेना चाहिए। प्लास्टिक के कई हानिकारक दुष्प्रभाव है। हेरिटेज निगम के द्वारा बाजारों में जाकर समझाइश भी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।