हेरिटेज निगम ने गोदाम पर छापा मारकर पकड़ी 260 किलो प्लास्टिक
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की स्वास्थ्य शाखा ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई कर 260 किलो प्लास्टिक जब्त की है, साथ ही 21 हजार रुपये का चालान किया है।
इस संबंध में उपायुक्त स्वास्थ्य दिलीप पूनिया ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य शाखा की टीम ने बगरू वालों के रास्ते पर एक गोदाम पर कारवाई की। इस दौरान 250 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। वहीं अन्य कार्रवाई में शास्त्री नगर, सिविल लाइन इलाके में कारवाई कर 10 किलो प्लास्टिक जब्त की। इसके अलावा प्लास्टिक बेचने और गंदगी फैलाने पर कुल 21 हजार रुपये का चालान किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।