बारिश का दौर मंद पड़ते ही निगम ने करवाई साै ने अधिक स्थानों पर सड़कों की मरम्मत

WhatsApp Channel Join Now
बारिश का दौर मंद पड़ते ही निगम ने करवाई साै ने अधिक स्थानों पर सड़कों की मरम्मत


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राजधानी में तीन से लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार को हेरिटेज निगम ने बारिश के कारण टूटी सड़कों का पेचवर्क करना शुरू कर दिया। सड़कों पर हुए गड्ढों से वाहन चालक परेशान नहीं हों, इसके लिए सुबह से ही निगम के इंजीनियरों टीम ने पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में निगम अधिकारियों ने अपनी देखरेख में परकोटे के बाजार सहित अन्य मार्गों पर भी करीब 100 से अधिक जगहों पर पेचवर्क कार्य कराए गए। वहीं हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा भी दिन भर शहर के दौरे पर रहे। आयुक्त सुराणा ने सड़क पर किए जा रहे पेचवर्क कार्यों का ​निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

परकोटे के बाजारों में तेजी से किया गया काम

वहीं मंगलवार को बारिश के थमते ही परकोटे में निगम के अधिकारी फील्ड में पहुंच गए। परकोटे में चांदपोल, खजाने वालों का रास्ता, छोटी चौपड़, बडी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, न्यू गेट, बापू बाजार लिंकरोड, घाटगेट फुटाखुर्रा आदि जगहों पर पेचवर्क किया गया। किशनपोल जोन एक्सईन योगेश कुमावत ने बताया कि परकोटे के वार्डों में सड़कें बारिश से टूट गई, जिन्हें सीमेंट—कांक्रेट से गड्ढों को ठीक किया गया। करीब 30 से अधिक स्थानों पर सडक ठीक की गई। आगे भी पेचवर्क का काम किया जाएगा। इसी तरह अन्य स्थानों में एमआई रोड, सी स्कीम, शास्त्री नगर, सोडाला, मालवीय मार्ग, ट्रांसपोर्ट नगर, आमेर रोड, दिल्ली रोड, मानबाग पर भी पेचवर्क कार्य किया गया।

हेरिटेज निगम आयुक्त ने जयसिंहपुरा खोर में किया निरीक्षण

हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने वार्ड नंबर 13 और 14 में जयसिंहपुरा खोर, मानबाग, जयसिंह नगर इलाके का भी निरीक्षण किया। इन जगहों पर जलभराव पर निगम प्रशासन की व्यवस्थाएं देखी। आयुक्त के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को बारिश का पानी नालों में जाने को लेकर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए।

सामुदायिक भवन में व्यवस्था चाक—चौबंद, बारिश में आमजन लें आश्रय

आयुक्त सुराणा ने बताया कि हेरिटेज निगम के चारों जोन में स्थित सामुदायिक भवन तैयार है। बारिश में जल भरने पर लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। सामुदायिक भवन में उनके खाने-पीने की भी निगम व्यवस्था कर रहा है, साथ ही आयुक्त अभिषेक सुराणा ने लोगों को बारिश में जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story