हेरिटेज निगम ने कचरा फैलाने वालों से वसूला 28 हजार कैरिंग चार्ज

WhatsApp Channel Join Now
हेरिटेज निगम ने कचरा फैलाने वालों से वसूला 28 हजार कैरिंग चार्ज


जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा में हेरिटेज नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई कर 28 हजार 800 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल किया है।

उपायुक्त स्वास्थ्य दलीप पूनिया ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले और गंदगी करने वालों के खिलाफ शाखा लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमें सीएसआई ने 22 हजार 700 और चालान प्रकोष्ठ ने 6100 रुपए वसूल किए है। उपायुक्त पूनिया ने बताया कि प्लास्टिक प्रकृति और मानव के लिए हानिकारक है। आमजन के इसके बजाए कपडे या जूट का बैग उपयोग में लेना चाहिए। प्लास्टिक के कई हानिकारक दुष्प्रभाव है। हेरिटेज निगम के द्वारा बाजारों में जाकर समझाइश भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story