कोलायत स्टेशन पर भारी जलभराव : डीआरएम ने अवरुद्ध रेल यातायात को स्वयं की निगरानी में कराया सुचारू

WhatsApp Channel Join Now
कोलायत स्टेशन पर भारी जलभराव : डीआरएम ने अवरुद्ध रेल यातायात को स्वयं की निगरानी में कराया सुचारू


बीकानेर, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर शुक्रवार को भारी बारिश के चलते बीकानेर -फलोदी रेल मार्ग पर स्थित कोलायत स्टेशन पर भारी जलभराव की स्थिति हाे गया जिससे रेल यातायात अवरुद्ध हो गया।

रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 14703 जैसलमेर- लालगढ़ एक्सप्रेस को दियातरा रोड स्टेशन पर रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डॉ. आशीष कुमार तुरंत कोलायत स्टेशन पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) एन. के. शर्मा तथा मंडल के अन्य अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक की निगरानी में युद्ध स्तर पर पानी को हटाने का कार्य शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में स्थिति संभली और रेल यातायात पुनः चालू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story