मानसून सक्रिय होने से गुरुवार से बढ़ेगा तेज बारिश का सिलसिला
जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश की गतिविधियों में कमी आने से प्रदेश के शहरों का पारा बढ़ने लगा है। प्रदेश के 6 शहरों का दिन का पारा 40 तो वहीं 5 शहरों का रात का पारा 30 पार पहुंच गया। 43.5 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 33.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जैसलमेर के अलावा जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर का दिन का पारा 40 तो फलौदी के अलावा करौली, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। जयपुर के दिन और रात के तापमान में मामूली उछाल देखने को मिला। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश में बुधवार को आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 30 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा डूंगला में 27, धौलपुर के मनिया में 21, सिरोही के पिंडवाड़ा में 21, सिरोही में 25 मिलीमीटर और जैसलमेर के सम में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।