पूर्वी राजस्थान में 31 से फिर बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, सितम्बर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश संभव
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है। इसके अगले 48 घंटों में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं 30 से 40 किलाेमीटर प्रतिघंटे के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में पुनः 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
प्रदेश में मंगलवार को 19 शहरों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही, जयपुर , माउंट आबू , करौली सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में 61 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं सोमवार को बांसवाड़ा के बागीदौरा में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में इस सीजन बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त के महीने में पिछले 13 साल में इतनी बारिश कभी नहीं हुई, जितनी बारिश इस सीजन में हुई है। बांसवाड़ा का सुरवानिया और कोटा का आलनिया बांध भी सोमवार को छलक गया। वहीं, तेज बारिश और बदहाल व्यवस्था के कारण अजमेर में एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। उदयपुर में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जयपुर में 50 मिलीमीटर बारिश
जयपुर में श्रीकृष्णा जन्म के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर में रात को करीब 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया था। इससे मंदिर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली भी देखने को मिली।
बीसलपुर बांध में आया 24 सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर के कैचमेंट एरिया वाले जिलों में लगातार हो रही बारिश से बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है। बीसलपुर बांध में 24 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.99 से बढ़कर 314.23 आरएलमीटर पहुंच गया। हालांकि त्रिवेणी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 3.30 मीटर दर्ज किया गया। डैम का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है। इस साल बांध में करीब 74 फीसदी पानी आने से जयपुर, अजमेर, टोंक में पानी की सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप