गुजरात में भारी बारिश, 21 ट्रेनों का रुट बदला, जोधपुर से 36 घंटे में सूरत पहुंचें यात्री

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात में भारी बारिश, 21 ट्रेनों का रुट बदला, जोधपुर से 36 घंटे में सूरत पहुंचें यात्री


जाेधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। गुजरात में भारी बारिश के चलते जोधपुर से निकले यात्री काफी परेशानी के बाद 36 घंटे में सूरत पहुंचे है। जोधपुर से 26 अगस्त की आधी रात को रवाना हुई ट्रेन को 12 घंटे तक बड़ोदा के विश्वामित्र स्टेशन पर खड़ा रखा गया था। रेलवे ने बुधवार काे गुजरात होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं गुजरात से होकर जोधपुर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर मध्यप्रदेश होते हुए चित्ताैड़ और अजमेर होकर जोधपुर किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित होने वाली 21 ट्रेनों को रुट बदला गया है। चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

जोधपुर से 26 अगस्त को देर रात 12 बजे 22664 चैन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस से क्षितिज भार्गव सूरत के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जोधपुर से रवाना होने के बाद ही ट्रेन को मारवाड़ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर एक से दो घंटे रोके रखा। रुकते -रुकते ट्रेन वडोदरा पहुंची और यहां विश्वामित्र स्टेशन पर 12 घंटे तक हॉल्ट रही। लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी खत्म होने लगा था। सभी लोग परेशान हो रहे थे। सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर रेल मंत्री व जोधपुर गुजरात डीआरएम तक कई मैसेज और पोस्ट किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर बुधवार को 11 बजे गाड़ी को रवाना किया गया। ट्रेन में यात्री काफी परेशान हुए। भार्गव ने बताया कि वडोदरा में ट्रेन से बाहर देखने पर कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आई। कॉलोनियों में सड़कों पर नाव चल रही थी। ऐसे हालात में इस ट्रेन को भी राजस्थान में ही कैंसिल कर देना चाहिए। रेलवे ने ट्रेनों को डायवर्ट किया है और कुछ ट्रेनें रद्द की है। चैन्नई सुपर फास्ट ट्रेन के लंबे समय से अटके रहने के बाद इस रुट से जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story